Allah Ke pyare Nabi sallallahu alaihi wasllam ek Nazar mein
Allah Ke pyare Nabi sallallahu alaihi wasllam ek Nazar mein
आज के इस टॉपिक Allah Ke Pyare Nabi sallallahu alaihi wasallam ek Nazar mein हम आप सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम के बारे में जानेंगे कि आप सल्ला वाले वसल्लम की पूरी जिंदगी के बारे में एक नज़र में जानेंगे।सारे लोग अल्लाह के रसूल की सीरत पर मोटी मोटी किताबें नहीं पढ़ पाते इसलिए आज इस टॉपिक में हम उन सारे पहलू को जानेंगे जो आपने अपनी हयात e मुबारक में गुजार कर उम्मते मुस्लिमा को एक नमूना पेश किया। आप सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम की पूरी ज़िंदगी हमारे लिए राहे हिदायत है। जिस पर चल कर हम सब कामयाबी कि नई ऊंचाई पर जा सकते है। तो चलिए जानते है Allah Ke Pyare Nabi sallallahu alaihi wasallam ek Nazar mein
आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का खानदान
हजरत मोहम्मद सल्ला वाले वसल्लम से पहले हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम ने मक्का शहर को आबाद किया उनसे पहले मक्का के चारों तरफ कबीले जुरहुम आबाद हुआ करते थे उसी खानदान में हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम ने अपने बेटे हजरत इस्माइल अलैहिस्सलाम की शादी की उनसे जो नस्ल आगे चली उन्हें मुस्तारबा कहा जाता है। ऐसी नस्ल से केदार हिजाज में आबाद हुए और इसी से अदनान हुए जिनकी नस्ले से हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पैदा हुए।
Comments
Post a Comment